सीकर: चोरों ने विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए ऑयल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर रात को ट्रांसफार्मर से 110 लीटर ऑयल चुराकर ले गए। ट्रांसफार्मर से चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हांलाकि पुलिस गश्त भी करती है लेकिन इसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।सीकर के सदर थाना इलाके में भैरूपुरा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने विद्युत विभाग के लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर जेईएन विजेन्द्र कुमार वर्मा ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि भैरूपुरा के पास बाबा गोविंद देव में विभाग की ओर से 25 केवीए 3 फेस का ट्रांसफार्मर लगा है। रात को अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से 110 लीटर ऑयल चुरा लिया।ऑयल चुराने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह जब विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चली। फिलहाल विभाग की ओर से सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया। विजेन्द्र कुमार ने बताया कि 110 लीटर ऑयल की कीमत करीब 11 से 12 हजार रुपए थी। फिलहाल मामले की जांच एएसआई दिलीप सिंह कर रहे है। पुलिस आसपास के जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
6615500cookie-checkसीकर में लगातार बढ़ रही वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
Comments are closed.