पन्ना: पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गांव में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर का शव पानी में तैरता हुआ मिला। मजदूर की संदिग्ध मौत के कारणाें सिमरिया पुलिस तलाश में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पुरैना गांव में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में प्रमोद गुप्ता नाम का मजदूर बिहार से काम करने के लिए दो माह पहले आया था। जेके सीमेंट फैक्ट्री में काम करने लगा लेकिन शनिवार की सुबह जब मजदूर प्रमोद फैक्ट्री में काम करने के लिए नहीं पहुंचा तो साथी मजदूरों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच गांव वालों से पता चला कि एक शव पुरैना गांव के समीप तालाब में तैर रहा है। जिसकी सूचना सिमरिया पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के सिमरिया अस्पताल भिजवाया।जहां से पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर अंतिम संस्कार के लिए बिहार रवाना कर दिया गया है। वहीं मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि मजदूर पिछले तीन चार दिन से शराब के नशे में रहता था।
यह भी पढ़ें
6664900cookie-checkबिहार निवासी युवक दो माह से सीमेंट फैक्ट्री में कर रहा था काम
Comments are closed.