पलवल: सीडब्ल्यूसी की महिला कर्मी के साथ केएमपी पर मिली बच्ची(हरियाणा के पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के निकट करीब 2 साल की बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बच्ची को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया। पुलिस और सीडब्ल्यूसी विभाग की टीम बच्ची के माता-पिता की तलाश में लगी है।डीएसपी शिव अर्चन ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के निकट एक ट्रक चालक को करीब डेढ़-दो वर्षीय एक बच्ची लावारिस हालत में मिली। ट्रक चालक ने 112 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक से बच्ची को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन रणवीर कुमार उर्फ मनोज ने बताया कि उन्हें सदर थाना पुलिस ने बच्चों को सौंपा है, जिसका आगे ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस व उनकी टीम बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है। मनोज ने बताया कि यदि दो माह तक बच्ची के परिजनों का कोई सुराग नहीं लगा तो बच्ची को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें
6676600cookie-checkपलवल में KMP एक्सप्रेस-वे पर ट्रक चालक ने पुलिस को दी सूचना
Comments are closed.