पाली: अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, सहायिका व साथिन।पाली कलेक्ट्रेट पर सोमवार को बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी व साथिन पहुंची। मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें विधानसभा चुनाव 2018 में किए गए वादों को पूरा करने की मांग की।पाली कलेक्ट्रेट के बाहर खड़ी महिलाएं। जो अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी व साथिन को स्थाई करने की मांग की। इसके साथ ही मानदेय बढ़ाकर 21 हजार करने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बकाया पोषाहार आपूर्ति की राशि का भुगतान करवाने। महिला कार्मिकों को गंभीर बीमारी होने सवैतनिक अवकाश देने। मानदेय कार्मिकों को एक मुश्त 5 लाख रुपए सामाजिक सुरक्षा के लिए दिने। आंगनबाड़ी पाठशाला में नर्सरी टीचर का पद सर्जन कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पेंशन योजना से जोड़ने सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की बात कही। ज्ञापन सौंपते हुए जिले भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी व साथिन पहुंची।
यह भी पढ़ें
6706900cookie-checkआंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बोली; घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे करे गहलोत सरकार
Comments are closed.