प्रतापगढ़ में सोमवार से लगातार इंद्रदेव मेहरबान हो रहे है। हालांकि यह बारिश पिछले दिनों की तरह इस बार भी काफी हद तक खंड वर्षा के रूप में ही नजर आ रही है। शहर से जिले में कल देर शाम से आज सुबह 9:00 बजे तक करीब सवा तीन इंच बरसात रिकॉर्ड की गई।वहीं खेतों में बरसात की वजह से सोयाबीन और मक्के की फसल में जहां अंकुरण का फायदा होगा। वहीं शहर के निचले इलाकों में यह बारिश आफत भी बनी हुई है। आज सुबह 6:00 बजे से ही तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। किसानों का कहना है कि ऐसी बारिश कुछ दिन तक चलते रहे तो फायदा होगा।जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार धरियावद तहसील क्षेत्र में 16 मिमी पीपलखूंट में 4 तथा सुहागपुरा दलोट तहसील में मुख्यालय पर 6-6, एक मिमी अरनोद तहसील मुख्यालय पर एक मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। नागलिया पिकअप वियर पर 46 जाखम बांध पर 13 एवं गादोला तालाब पर 63 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

Comments are closed.