अपनी एक्टिंग और लुक्स की वजह से बहुत कम समय में ही मौनी ने जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है। इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या दो करोड़ से भी ज्यादा है। हाल ही में मौनी रॉय ने ये तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन फोटोज में मौनी रॉय रेड साड़ी में कहर बरपाती नजर आ रही हैं। अपनी बोल्ड अदाओं के लिए पहचानी जाने वाली मौनी के इस देसी अवतार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि मौनी ने सिंपल रेड साड़ी पर भारी कढ़ाई वाला ब्लाउज कैरी किया है। इस साड़ी की कीमत 45 हजार रुपए से ज्यादा है।
टीवी की दुनिया में अलग पहचान बनाने के बाद अब मौनी बॉलीवुड में भी सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ रही हैं। वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन मुख्य किरदार में दिखेंगे। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
Comments are closed.