बहादुरगढ़ में ईंट-पत्थर से चेहरे और सिर पर किए वार; खाली प्लाट में मिला शव | Brick-stone blows to the face and head; The dead body was lying in the empty plot
बहादुरगढ़: मौके पर जांच करती पुलिस।हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम ढ़ग से हत्या कर दी गई। उसके चेहरे और सिर पर ईंट-पत्थरों से मारी गई चोट के निशान भी मिले है। सदर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत जिले के गांव हलालपुर निवासी उमेद (55) बहादुरगढ़ के बालोर स्थित जिवेश सिक्योरिटी सर्विस में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत था। बुधवार की रात उसकी लाश गांव बालोर के पास ही एक शख्स के खाली प्लाट में पड़ी मिली। खून से लथपथ लाश पड़ी देख लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी।खून से सनी सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उमेद के चेहरे और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले है। इससे साथ ही है कि उसकी हत्या की गई है। पास में ही उमेद की सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस भी पड़ी मिली। सूचना के बाद उमेद का भांजा बहादुरगढ़ के देव नगर की गली नंबर-6 में रहने वाला जगबीर भी पहुंच गया।सदर पुलिस ने जगबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को उमेद के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी हत्यारों और हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Comments are closed.