भिलाई: जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को समझते हुए बीएसपी के अधिकारीभिलाई स्टील प्लांट अब सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए जीपीएस तकनीक का उपयोग करेगा। अब प्लांट के अंदर जितने भी कॉमर्शियल वाहन जाएंगे उनमें एक खास बैटरी से चलने वाले जीपीएस डिवाइस लगाया जाएगा। जब वह वाहन प्लांट के अंदर से बाहर आएगा तो वह डिवाइस निकाल ली जाएगी। इससे प्लांट के अंदर वाहन की ट्रैकिंग की जा सकेगी।बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) पीके झा ने बताया कि इन परियोजनाओं से संयंत्र की सुरक्षा और निगरानी को और पुख्ता किया जा सकेगा। यह वाहन ट्रैकिंग प्रणाली जीपीएस तकनीक पर आधारित है। जो भी कॉमर्शियल वाहन बीएसपी प्लांट के अंदर रोजाना आना जाना करते हैं उन्हें अब फास्ट टैग लगाना अनिवार्य होगा।इसके बाद इन सभी वाहनों में लगाने के लिए बैटरी से चलने वाले जीपीएस डिवाइस का उपयोग किया जाएगा। जैसे ही वाहन प्लांट के अंदर वाहन एंट्री करेगा तो उस दौरान वाहन में यह डिवाइस लगा दिया जाएगा और जब वह वाहन बाहर गेट से बाहर आएगा तो उस डिवाइस को हटा दिया जाएगा।वाहन की गति और मार्ग की होगी ट्रैकिंगयह डिवाइस टैम्पर प्रूफ होगा। वाहनों में इसे लगाने के बाद प्लाट के अंदर वाहन के मार्ग और गति की निगरानी की जा सकेगी। बीएसपी प्रबंधन ने 1 अगस्त, 2022 से फास्ट टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना किसी भी वाणिज्यिक वाहन को संयंत्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।डिवाइस से की छेड़छाड़ तो भरना होगा जुर्मानयह डिवाइस जिस भी गाड़ी में लगाया जाएगा यदि उसका चालक ओवर स्पीड में वाहन को प्लांट के अंदर चलाता है या फिर डिवाइस से छेड़छाड़ करता है तो वाहन मालिक पर जुर्माना किया जाएगा। इन सभी वाहनों की गति और आवाजाही की निगरानी उसमें लगी जीपीएस डिवाइस से की जाएगी। यह डिवाइस अपने आप मॉनिटरिंग करने वाले को अलर्ट कर देगी।अन्य वाहनों के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन पास सिस्टमकॉमर्शियल व्हीकल के साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र में बिक्री सामग्री परिवहन वाहनों की एंट्री के लिए ऑनलाइन एरिया पास सिस्टम लागू किया गया है। इन वाहनों को ग्राहक के प्रतिनिधि से www.sail-bhilaeel.com पर ऑनलाइन पास मिल जाएगा। ऑनलाइन पास की साइट को मोबाइल फोन के जरिए भी एक्सेस किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
6791200cookie-checkप्लांट के अंदर जाने पर होगी ट्रैकिंग, फास्ट टैग भी अनिवार्य; सुरक्षा के लिए होगी निगरानी
Comments are closed.