जालंधर: रोपड़ के बेंईंहारा झज गांव में गुरुघर के बाहर नारे लगाती संगत।पंजाब के रोपड़ में आनंदपुर साहिब से सात किलोमीटर दूर गांव बेंईंहारा झज में गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां गुरुघर में हाथ से लोगों की पत्थरी निकालने का दावा करने वाले बाबा के खिलाफ संगत ने मोर्चा खोल दिया। संगत का कहना था कि गुरुघर में निशान साहिब लगाकर और गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर यह बाबा पाखंड कर रहा है।रोपड़ के बेंईंहारा झज गांव के चौक पर हाईवे पर धरना लगाकर बैठी महिलाएं।संगत ने गुरुवार को इस मुद्दे पर रोष जताते हुए झज चौक पर धरना लगा दिया। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस प्रशासन ने पुलिस फोर्स बुला ली। साथ ही दंगा रोधी वाहन तैनात कर दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।रोपड़ के बेंईंहारा झज गांव में निशान साहिब उतारने के लिए मौके पर मंगवाई गई हाइड्रा मशीन।संगत का कहना था कि सिख गुरुओं ने पाखंड के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जबकि गुरुघर में बैठा एक बाबा हाथ से लोगों की बीमारियां ठीक करने का पाखंड कर रहा है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि पाखंडी बाबा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया जाए। संगत ने गुरुघर से गुरुग्रंथ साहिब उठाकर केसगढ़ ले जाने और निशान साहिब उतारने की मांग की।रोपड़ के बेंईंहारा झज गांव के हाथ से पत्थरी का इलाज करने का दावा करने वाले बाबा के खिलाफ जमा हुई भीड़।संगत का गुस्सा देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एसजीपीसी पदाधिकारियों को बुलाकर गुरुग्रंथ साहिब की बीड़ पंज प्यारों की अगुवाई में उठवा कर केसगढ़ साहिब भिजवा दी। निशान साहिब को भी उतार लिया गया। पुलिस ने संगत को आश्वासन दिया कि बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देती संगत।हाईवे पर वाहनों की लाइनेंलोगों ने झज चौक पर धरना लगाकर पूरा हाईवे जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। संगत में पाखंडी बाबा के खिलाफ रोष इतना अधिक था कि प्रशासन ने मौके पर फोर्स तैनात कर दी। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह भीड़ को समझाकर स्थिति कंट्रोल में की।
यह भी पढ़ें
6799600cookie-checkहाथ से पत्थरी निकालने का दावा करने वाले बाबा के खिलाफ जुटी संगत, गुरुघर से उठवाया गुरु ग्रंथ साहिब
Comments are closed.