आरोपी मोहल्ले में करता था बदनामी, वजह पूछी, तो दफ्तर में करने लगा अश्लील हरकत,नेता ने आरोप नकारे | Woman accuses AAP leader of molestation in Ludhiana
लुधियाना: महिला और नेता की हो रही आपसी बहसबाजी।पंजाब के शहर लुधियाना में आम आदमी पार्टी के हलका सेट्रल के एक नेता पर थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने आंगनवाड़ी की महिला वर्कर से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में चुनाव से पहले ही इस नेता ने आम आदमी पार्टी को सदस्यता ली थी।पहले ये नेता कांग्रेस पार्टी में था। हलका सेट्रल से अशोक पराशर पप्पी को टिकट मिलने के बाद ही इस नेता ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। पीड़ित महिला ने बताया कि वह आंगनवाड़ी की वर्कर है। गर्मी की छुटिटयों में वह घुमने के लिए शहर से बाहर गई हुई थी। इतने में उसे पता चला कि उक्त नेता उसकी मोहल्ले में किसी बात को लेकर बदनामी कर रहा है।महिला मुताबिक 1 जुलाई को वह उक्त नेता के दफ्तर जाकर उसने इस संबंधी बात करनी चाही। महिला मुताबिक नेता उसे कहने लगा कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, हम बैठ कर बात करते है। महिला ने बताया कि जब उसने उसकी इस बात का विरोध किया तो उसने उससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी।महिला मुताबिक जब उसने विरोध किया तो गुस्सा में आए नेता ने उसके प्राईवेट पार्ट को छू दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि इस हरकत के बाद उसने शोर मचा दिया और उसके दफ्तर से बाहर भागी और लोग एकत्रित हो गए।पीड़ित महिला मुताबिक जब वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने गई तो भी काफी दिक्कतें आई। राजनीतिक दबाव होने के कारण उक्त नेता पर कार्रवाई नहीं हो रही थी। काफी संघर्ष करने के बाद कल देर शाम आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।आरोपी की पहचान निर्मल विर्क निवासी फ्रेड्स कालोनी चंडीगढ़ रोड़ के रूप में हुई है। आरोपी ने विजय नगर में किराए पर कमरें दिए हुए है। इस कारण उसका दफ्तर भी यही है। बता दें आरोपी ने लोगों में अपना दबदबा कायम करने के लिए आम आदमी पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों के साथ फेसबुक पर फोटो भी शेयर किए है।क्या कहना आप नेता काइस मामले में आप नेता निर्मल विर्क से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 20 जून को सी.डी.पी.ओ.अंजू सिंगला का आंगनवाड़ी वर्करों की शिकायत की थी कि इलाके में सही से काम नहीं हो रहा। इसी बात की रंजिश रखते हुए महिला ने उन पर झूठे आरोप लगाए है। विर्क ने कहा कि महिला अपने भतीजे के साथ उनके दफ्तर पर हमला करने की नियत से आई थी। विर्क मुताबिक इस मामले की निष्क्षता से जांच होनी चाहिए।
Comments are closed.