छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर में पति-पत्नी राजवा राजपूत और रामश्री राजपूत ने जिला मुख्यालय आकर SP आफ़िस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। गांव में सरपंच का चुनाव हारने वाले प्रत्यासी ने उनके साथ मारपीट कर धमकाया और उनसे 2 लाख रुपए सहित ट्रैक्टर छीन लिया है।यह है पूरा मामलामामला जिले के चंदला क्षेत्र के दीवानखेडा गांव का है जहां पति-पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में बताया कि उसके गांव दीवानखेडा में हाल ही में ग्राम पंचायत का चुनाव संपन्न हुआ है, जहां पर आरोपी सरपंच पद का प्रत्याशी जगदीश (पिता- सुंदर राजपूत) चुनाव में पराजित हो गया है। आरोपी प्रत्याशी को शंका है कि आवेदक ने विजयी प्रत्याशी का साथ दिया है, इस कारण धमकाते हुए जबरदस्ती का ट्रैक्टर और दो लाख की रकम जबरदस्ती छीन ले गए एवं जान से मारने की धमकी दी है। जिसपर पति-पत्नी राजवा राजपूत और रामश्री राजपूत ने थाने में आवेदन दिया जिसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्हें बराबर धमकाया जा रहा है जिसके चलते अब वह SP आफ़िस न्याय की गुहार लगाने आये हैं। जहां पुलिस ने पीड़ित का आवेदन लेकर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें
6842500cookie-checkसरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी ने छीने ट्रैक्टर सहित 2 लाख रुपए
Comments are closed.