भदोही तहसील सभागार में शनिवार को भू-जल सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की।भदोही तहसील सभागार में शनिवार को भू-जल सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। जिलाधिकारी ने जल संरक्षण पर प्रकाश डाला।उन्होंने जनपद के लोगों से अनावश्यक व्यय होने वाले जल को बचाने की अपील की। साथी ही अधिकारियों को जल संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों को भू जल संरक्षण की शपथ दिलाई। कहा कि जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है। इस मौके पर जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों को बताया। कहा कि वर्षा जल का संचयन कर भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।भदोही में डीएम ने भूजल संरक्षण को जागरूक किया। साथ ही अधिकारियों और लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।रैली और नुक्कड़ नाटक से किया जाएगा जागरूकडीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि भूजल सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल ,कॉलेजों में छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, बाइक रैली के अलावा नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों, विकासखंड और तहसील स्तरों पर भी यह आयोजन होंगे।कार्यक्रम के लिए तिथिवार बनाए गए नोडल अधिकारीभूजल सप्ताह दिवस में जागरूकता कार्यक्रम के लिए तिथिवार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को जीवन में जल के महत्व को समझाया। साथ ही जल संरक्षण, संचयन के लिए व्यवहारिक व प्रभावी तरीकों पर बल दिया।
यह भी पढ़ें
6848800cookie-checkबोले- वर्षा जल का संचयन कर बढ़ाया जा सकता है भूगर्भ जल स्तर
Comments are closed.