लुधियाना। पंजाब के शहर लुधियाना के गांव कालख में 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने यूको बैंक में लूट करने की कोशिश की। बैंक में चोरों द्वारा सेंधमारी करने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों के मन में सहम पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक में तड़के सुबह के समय घुसे है।बैंक के मुख्य गेट के साथ खिड़की में लगी ग्रिल और शीशा तोड़ कर बदमाश बैंक में दाखिल हुए है। बताया जा रहा है कि बैंक में काफी सामान बिखरा पड़ा था। बैंक में पड़ी लोहे की तिजोरी को बदमाशों ने तोड़ने की कोशिश की लेकिन तिजोरी बदमाशों से टूटी नहीं जिस कारण वह मौके से फरार हो गए।सुबह गांव के सरपंच बख्शीश सिंह ने बैंक मैनेजर विवेक कुमार को फोन किया और घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर तुरंत बैंक अधिकारी पहुंचे जिन्होंने थाना डेहलों की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज निकाले और जांच शुरू कर दी।जांच अधिकारी जसविंदर सिंह मुताबिक बैंक मैनेजर के बयानों पर 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से तस्वीरें लेकर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है। पुलिस मुताबिक आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
6851200cookie-checkबैंक की ग्रिल और शीशा तोड़ दाखिल हुए चोर,अज्ञात पर मामला दर्ज
Comments are closed.