यूथ कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर बीजेपी प्रशिक्षण का किया विरोध, निगम व फार्मेसी घोटाले का मांगा जवाब
फरीदाबाद: कहा, बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हुए घोटाले, सरकार में जरा भी नैतिकता हो तो आरोपी भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करवाए।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का विरोध किया और नगर निगम व हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में हुए घोटाले में सरकार से जवाब मांगा। युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घोटाले सत्ता पार्टी के नेताओं के संरक्षण में हुए हैं। सरकार में जरा भी नैतिकता बची हो तो वह घोटाला करने वाले नेताओं को जल्द गिरफ्तार कराए। उन्हाेंने कहा कि यूथ कांग्रेस तीन दिन काला दिवस मनाएगी।यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नीलम बाटा रोड स्थित वैश्य धर्मशाला के पास एकत्र हुए और काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नितिन सिंगला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर घोटालों को दबाने के लिए किया जा रहा है। जिन नेताओं के इशारे पर नगर निगम और हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में घोटाले हुए हैं सत्ताधारी नेता के मंत्री संतरी बचाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जो विपक्षी भाजपा द्वारा किए जा रहे घोटालों पर अावाज उठाता है तो केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उन्हें डराने धमकाने का काम किया जाता है। लेकिन यूथ कांग्रेस न तो डरेगी न ही रूकेगी। सिंगला ने तीन दिन तक अलग अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
Comments are closed.