पीड़ित ने बदली तहरीर, चार युवकों पर मारपीट का केस दर्ज, फैजगंज के मुड़िया धुरेकी कस्बा में हुआ था विवाद | Victim changed Tahrir, four youths were booked for assault, there was a dispute in Mudiya Dhureki town of Faizganj
बदायूं: पीड़ित मोहितबदायूं के थाना फैजगंज बेहटा इलाके के कस्बा मुड़िया धुरेकी में शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद वादी ने तहरीर बदल दी है। पहली तहरीर में उसका कहना था कि दूसरे समुदाय के युवकों ने मारपीट व चाकू से हमला किया। साथ ही कांवड़यात्रा निकालने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जबकि देर रात उसी युवक ने महज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अफसरों का दावा है कि झगड़े के दौरान कांवड़यात्रा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी।कस्बा मुड़िया निवासी मोहित विश्वकर्मा का मेडिकल स्टोर है। मुकदमे के मुताबिक वह रात को बिजली न आने के कारण अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान कस्बा के ही रिजवान, जुबेर, बिल्ला व इमरान वहां पहुंचे और गालीगलौज की। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी। बचाव में आई उनकी भतीजी के साथ भी मारपीट की। नामजदों ने चाकू से भी हमला किया। इस आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।जांच में ये आया तथ्यSP देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की गई तो सामने आया कि मोहित बंदरों को खाना डाल रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे आरोपी पक्ष ने इसका विरोध किया तो मारपीट हो गई। मोहित की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा चुका है। SP देहात ने बताया कि कांवड़यात्रा रोकने को लेकर धमकी वाली बात जांच में नहीं मिली है। मोहित ने भी अपने बयान में इस बात को नकारा है।पहले ये दी थी तहरीरपूर्व में मोहित ने पुलिस को लिखी गई तहरीर में जिक्र किया था कि हमलावरों ने कांवड़यात्रा निकालने पर जान से मारने की धमकी दी। जबकि दूसरी तहरीर में यह तथ्य नहीं है। इधर, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
Comments are closed.