हिसार के सूर्य नगर के पास एक ही परिवार के 3 सदस्यों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में महिला, उसकी बेटी और बेटा है। अभी तक तीनों की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को रेलवे पुलिस ने नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस की छानबीन जारी है। परिजनों के बयान दर्ज कर शवों के पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई होगी। रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध ने बताया कि रविवार अल सुबह डेढ़ बजे हिसार से जयपुर की ट्रेन चलती है। जब ट्रेन हिसार से चली तो तीनों उसके आगे आ गए। तीनों के ट्रेन के आगे आने की सूचना ड्राइवर ने गार्ड को दी। इसके बाद गार्ड मौके पर आया और उसने हमें जानकारी दी। शवों को रेलवे लाइन से हटाकर साइड पर किया गया।
यह भी पढ़ें
6867700cookie-checkहिसार में ट्रेन से कट कर 3 की मौत
Comments are closed.