फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के शिशु भारती छात्र संसद का प्रशिक्षण।फतेहपुर सीकरी में आगरा सकुंल के 10 सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के शिशु भारती छात्र संसद का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में गठित शिशु भारती और छात्र संसद के अध्यक्ष, मंत्री, सेनापति, वंदना प्रमुख, न्यायाधीश, अधिवक्ता आदि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। जिसमें आचार्य और वक्ताओं ने उनके दायित्व निर्वहन के लिये क्या-क्या करना हैं। इसके बारे में बताया। इसके साथ ही उनको डायरी लिखना भी सिखाया गया।फतेहपुर सीकरी में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों की दी गई जानकारी।ऐतिहासिक स्मारकों की दी गई जानकारीप्रशिक्षण वर्ग में सहभागिता करने वाले भैया-बहनों को फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारक स्थल जोधाबाई पैलेस, अपून तालाब, टर्की सुल्ताना, चौपड, वीरवल पैलेस, पंच महल, दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम आदि का अवलोकन कराया गया। इसके साथ ही उनको ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में बताया गया।ये लोग रहे मौजूदप्रशिक्षण वर्ग में सकुंल प्रमुख अमर सिंह, ज्ञानेन्द्र नाथ दूबे, श्याम हरि, राजहंस, महेश चाहर, अरविन्द तिवारी, पुरुषोत्तम गर्ग, धीरज सिंघल, अशोक, महावीर, शशिकांत, रामसेवक, गोविन्द, हरिनिवास आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
6869200cookie-checkशिशु भारती छात्र संसद का प्रशिक्षण संपन्न, ऐतिहासिक स्मारक स्थल की दी गई जानकारी
Comments are closed.