जयपुर: राजस्थान में अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 146 केस मिले है, जबकि एक मरीज की आज मौत हुई है। जबकि पिछले 2 दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 से ज्यादा आ रही है। राज्य में औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.50 के करीब पहुंच गई। वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस भी 1300 से अधिक हो गए है।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से मिली रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर में 44, जोधपुर में 22, उदयपुर 15, सिरोही 13, अजमेर 10, बीकानेर 9, राजसमंद, भीलवाड़ा, अलवर में 5-5, हनुमानगढ़, झालावाड़ में 4-4, सीकर, दौसा में 3-3, प्रतापगढ़ में 2 और गंगानगर, बारां में एक-एक केस मिला है। राज्य में आज 155 मरीज रिकवर हुए, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या अब 1333 पर पहुंच गई। राज्य में आज बीकानेर में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में जितने भी केस अभी मिल रहे है, वह कम लक्षण वाले है। वहीं इनमें ज्यादातर वे मरीज है, जो किसी न किसी पुरानी बीमारी के इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे है और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो जुलाई में अब तक 2673 केस मिल चुके है, जबकि 8 मरीजों की मौत पिछले 18 दिनों में हो चुकी है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखे तो 1670 केस मिले है और जिलेवार स्थिति देखे तो पिछले 10 दिन में सबसे ज्यादा 479 केस जयपुर में आए है। वहीं जोधपुर में 342, बीकानेर में 226, अजमेर 106 और उदयपुर में 104 केस मिले है। जून के महीने में राज्य में कुल 2677 के मिले थे, जबकि 8 मरीजों की मौत हुई थी।पॉजिटिविटी रेट साढ़े 3 फीसदी तक पहुंचीराजस्थान में केस बढ़ने के साथ ही टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.47 पर पहुंच गई। पिछले एक सप्ताह से राज्य में हर रोज औसतन 5176 टेस्ट हो रहे है, जबकि 180 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। हालांकि राज्य में अब भी पॉजिटिविटी रेट भारत की औसत पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी से कम है।पिछले एक सप्ताह में मिले मरीजतारीखसंक्रमित केस18 जुलाई14617 जुलाई22216 जुलाई22015 जुलाई17414 जुलाई19813 जुलाई18712 जुलाई134
यह भी पढ़ें
6907000cookie-checkपिछले 24 घंटे में 146 केस मिले, एक की मौत; टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 3 फीसदी से ऊपर पहुंची
Comments are closed.