भिलाई। बारिश के दौरान खुले खेत में पार्टी मनाने दौरान रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हुई थी। वहीं उसके साथ वहां उपस्थित दो लोग घायल हो गए। मौके पर कुल आठ लोग थे।लेकिन, पांच लोग बाल-बाल बच गए। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।रविवार की शाम को जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बासीनभाठा में आकाशीय बिजली गिरने से हथखोज निवासी विश्राम निर्मलकर की मौत हो गई। विश्राम निर्मलकर जेवरा सिसरा की एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। रविवार को वो अपने सात साथियों के साथ शराब पीने के लिए बासीनभाठा के खेत में गया था।सभी लोग खेत में बैठकर बारिश का मजा लेते हुए शराब पी रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और विश्राम निर्मलकर की मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठे श्रवण कुमार और नंदू साहू घायल हो गए। हालांकि दोनों को मामूली झटका ही लगा है। पांच लोग इस घटना से बाल बाल बच गए।
यह भी पढ़ें
6935100cookie-checkखेत में बैठकर शराब पीने के दौरान गिरी बिजली
Comments are closed.