अमृतसर: मुख्यमंत्री भगवंत मान।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देर शाम दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना है कि देर शाम उनके पेट में थोड़ी दर्द उठी। जिसके बाद चैकअप के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सीएम टीम की तरफ से इसे रुटीन चैकअप कहा जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।दिल्ली में एडमिट होने से कुछ समय पहले ही सीएम भगवंत मान ने अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट करके पंजाब पुलिस को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में पंजाब पुलिस को अमृतसर में हुए एनकाउंटर के लिए और उनमें मारे गए गैंगस्टरों जगरूप सिंह रूपा व मनप्रीत सिंह मन्नू के लिए शुभकामनाएं दी थी। पंजाब पुलिस के लिए इस एनकाउंटर को बड़ी सफलता माना जा रहा है।सूचना है कि अभी सीएम को कुछ दिन इसी अस्पताल में रखा जाएगा। जहां उनके पेट के दर्द के अलावा फुल बॉडी चैकअप भी किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन की तरफ से भी सीएम भगवंत मान को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Comments are closed.