चुनाव परिणाम में 7 नगर परिषद में से सिर्फ बिछुआ में बीजेपी जीत हासिल कर पाई शेष में कांग्रेस ने जीत हासिल की
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले की सभी 7 नगर परिषदों के परिणाम जनता के सामने आ चुके है। 15-15 वार्डों वाले पिपलानारायणवार,चाँद,न्यूटनखली,लोधीखेड़ा,बिछुआ,बड़कुही और चांदामेटाबुटारिया नगर परिषद के सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो चुका है। जानिए सभी 7 नगर परिषदों में किस वार्ड में कौन कितने वोट से जीता।

Comments are closed.