बारां: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खजुरना कलां में झोलाछाप की ओर से चलाए जा अवैध क्लिनिक पर दबिश देकर कार्रवाई की।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खजुरना कलां में झोलाछाप की ओर से चलाए जा अवैध क्लिनिक पर दबिश देकर कार्रवाई की। टीम ने मौके से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की हैं। क्लिनिक का लाइसेंस नहीं मिलने पर आरोपी के खिलाफ अंता थाने में मामला दर्ज करवाया है।सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में खजूरनकलां मे अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई की गई। जहां पर भारी मात्रा में दवाइयां, मेडिकल उपकरण, ड्रेसिंग का सामान और मरीजों के उधारी के बही खाते मिले हैं, जिसमें मरीजों का काफी सारा हिसाब किताब मिला। सीएमएचओ ने बताया कि आयुर्वेदिक मेडिकल और जानवरों के काम आने वाली दवाइयां मौके पर मिली हैं। उन्होंने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट के लिए भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था, जिसका जन स्वास्थ्य पर भारी नुकसान का अंदेशा है। इसी के तहत विभाग की ओर से अंता थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।सीएमएचओ ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। कार्रवाई के दौरान बीसीएमओ डॉ. एसपी गर्ग, ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर सुरेंद्र पारेता, डीसीओ निशांत बघरवाल, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इफ्तरबारुद्दीन अंसारी, डॉ. अरविंद कुमार गौतम आयुर्वेदिक चिकित्सालय तथा पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।

Comments are closed.