अंबेडकरनगर: जिला अस्पतालअंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में महिलाओं और शिशुओं के इलाज के लिए बने मैटिनिर्टी हेल्थ एंड चाइल्ड (MCH) विंग में रेडियोलॉजिस्ट नही हैं। जिससे महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नही हो पाता है। महिलाओं को प्राइवेट में ज्यादा पैसे देकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है।2018 से चल रहा MCH विंगजिले में महिलाओं और शिशुओं के इलाज के लिए जिला अस्पताल में साल 2018 में MCH विंग का निर्माण कराया गया था, MCH विंग में महिलाओं का खून की जांच और अल्ट्रासाउंड सहित कई तरह की सुविधाएं होनी चाहिए। करीब 4 साल बीत जाने के बाद भी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नही हो पाई। अभी तक अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नही हो पाई है।2 रेडियोलॉजिस्ट के पद है सृजित, लेकिन एक कि तैनाती नहींजिला अस्पताल में बने MCH विंग में अल्ट्रासाउंड करने के लिए 2 रेडियोलॉजिस्ट के पद सृजित हैं। 4 साल बाद भी यहां एक भी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नही हुई है। ऐसे में रोजाना 500 के करीब MCH विंग में केवल महिलाओं एवं शिशुओं के इलाज होता है।यहां ज्यादातर गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए आती है। जहां रोजाना 5 सौ से ज्यादा महिलाओं की OPD होती है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया MCH विंग में अल्ट्रासाउंड के लिए 2 रेडियोलॉजिस्ट के पद सृजित हैं, लेकिन अभी तक नियुक्ति नही हो सकी है। उन्होंने बताया कि MCH विंग की देखरेख CMO कार्यालय से होता है।

Comments are closed.