इंदौर 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जानः परीक्षा में फेल होने के बाद से डिप्रेशन में रहती थी, 9 दिन तक मौत से जूझने के बाद हार गई जिंदगी की जंग मध्यप्रदेश By Rehnews LTD On Oct 10, 2022 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। छात्रा 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद से डिप्रेशन में रहती थी। तनाव में ही उसने 1 अक्टूबर को जहर खा ली थी। अस्पताल में 9 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गई। छात्रा के दादा रिटायर्ड पुलिसवाले है। दरअसल पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह का है। 17 साल की नेहा डाबी ने 12वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा में छात्रा फल हो गई थी। परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में रहने लगी थी। छात्रा किसी से ज्यादा बात भी नहीं करती थी। यह भी पढ़ें Bihar Neet Pg Counselling 2024: Round 3 Schedule Revised Due… Jan 9, 2025 RJ By-Election: रात सपने में अटल जी फूटकर रोए, भाजपा से बागी… Oct 26, 2024 1 अक्टूबर को नेहा ने जहर का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। पिछले 9 दिन से नेहा का अस्पताल में इलाज चल रहा था। 10 अक्टूबर को छात्रा जिंदगी की जंग हार कर मौत को गले लगा ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। Like0 Dislike0 8132900cookie-checkइंदौर 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जानः परीक्षा में फेल होने के बाद से डिप्रेशन में रहती थी, 9 दिन तक मौत से जूझने के बाद हार गई जिंदगी की जंगyes
Comments are closed.