कोरिया : कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके के गेज बांध राक्या में सुबह 5:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 10 किलोमीटर बताया जा रहा है। जिसकी भौगोलिक अक्षांशीय स्थिति 23. 33 उत्तरी अक्षांश और 82.58 पूर्वी देशांतर थी। मौसम वैज्ञानिक ने इसकी पुष्टि की है।
भूकंप के झटकों को ग्रामीणों ने खदान ब्लास्टिंग समझ कर एसईसीएल कटगोड़ी का घेराव किया। खदान में तालाबंदी कर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं खदान में जमा हो गई और खदान बंद के नारे लगाने लगी।
एसईसीएल प्रबंधन का कहना है भूकंप के झटके से घर गिरा गया। वही ग्रामीणों का आरोप खदान की ब्लास्टिंग से घर गिर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि आये दिन घरों की दीवारें ढह रही है और घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
Comments are closed.