औरैया: औरैया में एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। इसके विजेताओं को डीएम और एसपी ने पुरस्कर वितरित किए।जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में चल रही 25वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से जनपद औरैया के जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम उपस्थिति रहीं। जिलाधिकारी ने समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उत्साह की सराहना करते हुए पुरस्कार वितरित किए।डॉ अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि आज मोबाइल गेम की लत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में बाधक सिद्ध हो रही है। यदि सभी लोग अपने जीवन में खेलों के महत्व को पहचानेंगे। तभी उनका पूर्ण विकास संभव होगा। मुख्य अतिथि डॉ. पीएन मिश्रा ने कहा कि पहले लोग मानते थे कि “पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे ख़राब” अब यह धारणा बदल रही है। आज बहुत से बच्चे अपना करियर खेल में ही बना रहे हैं।प्रधानाचार्य ने सभी का जताया आभारकार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण मोहन उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों, जनपद के व्यायाम शिक्षकों, विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रदर्शित किया। एथलेटिक्स में 181 अंक हासिल कर जनता इंटर कॉलेज अजीतमल जनपद में प्रथम तथा श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ 140 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा। जनता इंटर कॉलेज बरौना कला 65 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।तीन खेलों में प्रथम स्थान पाने वाले व्यक्तिगत चैंपियन घोषिततीन खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। इनमें सीनियर बालक में जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के टिंकू, जूनियर बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के अजय कुमार एवं हिमांशु जूनियर बालिका वर्ग में श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ की अंजलि तथा मधु, सब जूनियर बालिका वर्ग में जनता इंटर कॉलेज अजीतमल की अंजलि ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की।कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारीकार्यक्रम में डॉ उपेन्द्र त्रिपाठी, शिववीर सिंह, मोनू सेंगर, यशेन्द्र प्रताप सिंह , प्रदीप तिवारी ,मनीष मिश्रा, डॉ शशि शेखर मिश्र, डॉ अजय कुमार सिंह, साधयेश सेंगर, डॉ विनीत सिंह, राहुल चौहान, नवीन तिवारी, नकुल देववंशी, सुधीर दुबे आदि ने विशेष रूप से मौजूद रहे।

Comments are closed.