Sidhu Moosewala के माता-पिता चंडीगढ़ एयरपोर्ट से UK रवाना… पंजाब By Rehnews LTD On Nov 18, 2022 पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता पिता शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से UK के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार, UK में सिद्धू के प्रशंसकों द्वारा उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए एक मार्च निकाला जाएगा। वहीं एक कंपनी द्वारा सिद्धू मूसेवाला का होलोग्राम भी बनाया जा रहा है, उसे भी वह रिलीज करेंगे। यह भी पढ़ें Sp Of 10 Districts Of Haryana Transferred On Friday Evening… Oct 31, 2024 Bihar News : Bihar Police Investigation After Saharsa Petrol… Sep 6, 2024 सिद्धू के माता-पिता कुछ दिन वहीं पर गुजारेंगे। इसके बाद वह भारत वापस आएंगे। हालांकि कुछ समय पहले सिद्धू के परिजनों ने अल्टीमेटम दिया था कि जल्दी उन्हें इस केस में इंसाफ नहीं मिला तो वह देश छोड़ देंगे। इस मामले में उन्होंने डीजीपी पंजाब से मुलाकात की थी। Like0 Dislike0 9010900cookie-checkSidhu Moosewala के माता-पिता चंडीगढ़ एयरपोर्ट से UK रवाना…yes
Comments are closed.