मिस्र का लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक दल विदेश By Rehnews LTD On Nov 28, 2022 काहिरा| मिस्र की सेना का एक लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिस्र की सेना ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी है। बयान के मुताबिक, इस हादसे में चालक दल बाल-बाल बच गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि ‘तकनीकी खराबी’ के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है, वहां पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि जून के महीने मेंं भी ऐसी ही एक घटना हुई थी और इस घटना में पायलट बाल-बाल बच गया था। यह भी पढ़ें ‘पुष्पा’ के बचाव में कूदी… Dec 13, 2024 Haryana: Kawaljeet Will Contest From Pehowa In Kurukshetra… Sep 4, 2024 Like0 Dislike0 9228600cookie-checkमिस्र का लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक दलyes
Comments are closed.