Ludhiana News:एक दिन में छह इंच बढ़ा बुड्ढा नाले का पानी, बाढ़ से परेशान लोगों ने लगाया जाम – Buddha Nullah Overflows And Water Increased Six Inches In A Day In Ludhiana

लुधियाना में भरा पानी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब में बाढ़ का पानी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। लुधियाना में बुड्ढा नाला उफान पर है। मंगलवार देर रात बुड्ढा नाला एक बार फिर अचानक ओवरफ्लो हो गया और एक दिन में छह इंच से ज्यादा जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने के करीब 300 झुग्गियां एक बार फिर पानी में डूब गईं और पानी सड़कों पर आ गया। रात में पानी इतनी तेज आया कि झुग्गी में रहने वालों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
सेंट्रल जेल के सामने श्री बाला जी पुलिया के पास कई जगह तटबंध टूट गया। इस कारण पानी काफी तेजी से सड़कों पर आ गया। वहां मौजूद नगर निगम की टीमों ने तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी और मिट्टी की बोरी लगा पानी को रोका। इसी दौरान एसटीपी प्लांट में भी पानी घुस गया। इस कारण प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई। एसटीपी प्लांट के बाहर भी बोरियों और मिट्टी से पानी रोका गया।
हलका ईस्ट में दिखा नाले का रौद्र रूप
सिटी बस डिपो की तरफ जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। हलका ईस्ट में सबसे ज्यादा बुड्ढा नाले का रौद्र रूप देखने को मिला। पुनीत नगर में भी पानी भर गया। हालांकि लोगों ने पहले ही मिट्टी की बोरियों से तटबंध बना दिया था। मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। पानी विजय नगर इलाके में भी घुस आया है। बुड्ढा नाले के किनारे बनी डेयरियां भी जलमग्न हैं।

Comments are closed.