घटना के समय मां के साथ झुग्गी में सो रही थी पांच साल की मासूम
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। जीटीबी एंक्लेव स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल परिसर में सांप ने सोते समय पांच साल की मासूम को काट लिया। अचानक मां की आंख खुली तो उसने सांप को भागते हुए देखा। बेटी का एक हाथ नीला पड़ा हुआ था। मूक बधिर मां ने बच्ची को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह अचेत हो चुकी थी।
किसी तरह महिला ने आसपास के लोगों को बुलाया और मासूम को जीटीबी अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। वहां इलाज शुरू हुआ, लेकिन मासूम की जान नहीं बच सकी। अगले दिन मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मासूम की शिनाख्त आरती (5) के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है। जीटीबी एंक्लेव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरती दो भाइयों की अकेली बहन थी। घटना के बाद वाइल्ड लाइफ टीम को सांप की सूचना दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से गांव दरार, आगरा, यूपी की रहने वाली आरती परिवार के साथ जीटीबी एंक्लेव अस्पताल परिसर में रहती थी। परिवार में पिता गंधर्व सिंह, मां रुकसाना, दो भाई रोहित (8) और मोहित (6) हैं। गंधर्व पीडब्ल्यूडी में चौकीदार है। अस्पताल परिसर में ही इसका दफ्तर है। गंधर्व ने अस्पताल में खाली पड़े स्थान पर झुग्गी बनाई थी। पिछले कुछ दिनों से रोहित के पैर में कुछ दिक्कत थी। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंधर्व उसके पास ही रुका हुआ था।

Comments are closed.