A Girl From Punjab Was Murdered In Kasol, The Accused Fled Leaving Her Body At The Main Gate Of The Hotel – Amar Ujala Hindi News Live

कसोल में युवती की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के कसोल में पंजाब की युवती की हत्या कर दी गई। दो युवकों के साथ 23 साल की यह युवती होटल में रुकी थी। घटना शनिवार देर रात की है। एक आरोपी युवक ने हाथ तो दूसरे ने युवती को पैरों से उठा रखा था। नाक से झाग निकल रही थी। हालांकि, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। होटल वालों ने युवकों से पूछा तो वह घबरा गए और युवती को होटल के मेन गेट पर छोड़कर भाग गए। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब पौने एक बजे होटल के कर्मचारी खाना खा रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवती को उठाकर सीढ़ियों से नीचे ला रहे थे।

Comments are closed.