A Group Of One Thousand Farmers Reached The Datasinghwala Border In Haryana – Amar Ujala Hindi News Live

दातासिंहवाला बॉर्डर पर नवदीप जलबेड़ा की जमानत होने की जानकारी देते किसान नेता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
दातासिंहवाला बॉर्डर पर किसानों की सक्रियता बढ़ने लगी है। 17 और 18 जुलाई के अंबाला एसपी कार्यालय के घेराव को लेकर एक हजार किसानों का जत्था पहुंच चुका है। इसके अलावा और भी किसान आ रहे हैं। किसान नेता नवदीप जलबेड़ा को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर किसानों ने खुशी जताई है, मगर उनका कहना है कि जलबेड़ा जेल से बाहर नहीं आए हैं। यदि उनको रिहा कर दिया जाएगा तो एसपी कार्यालय का घेराव रद्द कर दिया जाएगा, अन्यथा घेराव होगा।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि उन्होंने 17 जुलाई को अंबाला के एसपी का कार्यालय के घेरवा का कार्यक्रम निश्चित किया था। अब हाईकोर्ट ने नवदीप जलबेड़ा को जमानत दे दी है, लेकिन उनकी रिहाई अभी नहीं हुई है। यदि सरकार ने रिहाई में अडंगा नहीं डाला तो एसपी कार्यालय का घेराव रद्द कर दिया जाएगा। यदि बुधवार सुबह तक नवदीप की रिहाई नहीं हुई तो घेराव जरूर करेंगे। इसके लिए काफी संख्या में किसान शंभू व दातासिंहवाला बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। दातासिंहवाला बॉर्डर से सुबह किसान शंभू बॉर्डर के लिए कूच करेंगे।
रास्ता खोला तो दिल्ली जाएंगे
अभिमन्यु ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर जब भी भाजपा सरकार बैरिकेड हटाएगी तभी दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि रास्ता किसानों ने नहीं, बल्कि सरकार ने रोका है। किसानों ने हाईकोर्ट को बहुत से सबूत सौंपे हैं, जिसमें यह साफ हो गया है कि पुलिस ने पहले किसानों पर लाठीचार्ज व गोलियां चलाई हैं।
नई दिल्ली में 22 जुलाई को होगा सम्मेलन
किसान नेताओं ने कहा कि 22 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा का सांझा सम्मेलन नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में होगा। दोनों मोर्चों ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात के लिए पत्र लिखा है। पत्र में संसद के आगामी सत्र में एमएसपी गारंटी कानून समेत किसानों की मांगों पर प्राइवेट बिल लाने की मांग की है।

Comments are closed.