
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राहगीरों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन जयपुर जाते समय केकड़ी के आबादी क्षेत्र से बाहर निकलते ही नायकी गांव के पास इस एम्बुलेंस की एक टेंपो से टक्कर हो गई। इसके बाद घायल व्यक्ति को वापस केकड़ी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत लाइब्रेरियन लालाराम लोधा महाविद्यालय से मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल रहे थे कि अजमेर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया था, जिससे लाइब्रेरियन लालाराम लोधा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को जयपुर के लिए रेफर कर दिया।
घायल लालाराम लोधा को जयपुर ले जाते समय नायकी गांव के पास एम्बुलेंस की फिर एक लोडिंग टेंपो से टक्कर हो गई। टेंपो में लोहे के जरिये भरे हुए थे। आपस में भिड़ने पर सरिए एम्बुलेंस के पहिये में फंस गए, जिससे असंतुलित होकर एम्बुलेंस रोड डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद घायल लोधा को पुनः केकड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा है। जहां उसकी घायल हालत गंभीर बनी हुई है।
आये दिन हो रहे सड़क हादसे
राजकीय महाविद्यालय के बाहर पहले एक स्पीड ब्रेकर बना हुआ था, जिसे पिछले समय नया रोड बनने के समय हटा दिया गया। इसके बाद से यहां आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग भी की है, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्पीड ब्रेकर के अभाव में सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का खतरा बना रहता है। महाविद्यालय के बाहर स्पीड़ ब्रेकर नहीं बनाने के कारण महाविद्यालय कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है।

Comments are closed.