A Huge Amount Of Foreign Liquor Was Recovered From The Basement, Balcony And Seat Of Magic – Amar Ujala Hindi News Live

पकड़ी गई शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के बलवा हाट थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने गुप्त सूचना पर दुर्गा पूजा को लेकर जमा किए जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निमार्ण, बिकी भण्डारण एवं परिवहन के रोकथाम तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कारवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला आसूचना ईकाई के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सहरसा से एक पीले रंग की मैजिक वाहन से एक शराब तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बलवाहाट की ओर आने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर बलवाहाट थाना एवं जिला आसूचना ईकाई की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम-मदनपुर चौक से आगे एनएच-107 पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।
उसी क्रम में एक पीले रंग का मैजिक वाहन पुलिस टीम को देखकर घुमाकर कर भागने का प्रयास किया। जिसे संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त मैजिक की तलाशी लेने पर ब्लैक डॉट का 179 बोतल, रॉयल पार्टी का 249 बोतल, ब्लू क्रीजरेल 323 बोतल, 7 पीएम व्हिस्की 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया तथा वाहन चालक वीरभूमि पश्चिम बंगाल निवासी बाबू अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है।

Comments are closed.