A Migrant Person Committed Suicide Under Police Station Bhoranj Hamirpur Himachal – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Pradesh:परिवार को वीडियो कॉल कर कहा हिमाचल प्रदेश By On Apr 29, 2025 यह भी पढ़ें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे Jul 17, 2022 Video : Former Cm Manohar Lal Reached The Temple In Karnal… Aug 27, 2024 पुलिस थाना भोरंज के तहत एक प्रवासी व्यक्ति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पंखे से फंदा लगाने से पहले उसने पश्चिम बंगाल में रहने वाले परिजनों को वीडियो कॉल की। वीडियो कॉल में उसने सुसाइड करने की बात कही। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मृतक की पहचान श्रीकांत निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। श्रीकांत कुछ महीनों से लदरौर में रह रहा था और यहां पर किसी ज्वेलर की दुकान में काम करता था। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में उसकी बेटी भाग गई थी। इस सदमे से वह काफी आहत था। बीते दिन उसने शराब पी और उसके बाद पश्चिम बंगाल में रहने वाले परिवारजनों से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें अलविदा कहा। वीडियो कॉल में उसने बताया कि वह थोड़ी देर में सुसाइड कर लेगा। परिवारजनों ने पश्चिम बंगाल से लदरौर में रहने वाले अपने जानकार लोगों से संपर्क साधा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद यह लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। श्रीकांत ने खौफनाक कदम उठा लिया था और उसका शव पंखे से लगे फंदे से लटका मिला। वहीं, मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि फंदे से लटकने से प्रवासी की मौत हुई है। मामले में जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। Source link Like0 Dislike0 26609200cookie-checkA Migrant Person Committed Suicide Under Police Station Bhoranj Hamirpur Himachal – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Pradesh:परिवार को वीडियो कॉल कर कहाyes
Comments are closed.