A Muslim Youth With A Wife And Three Children Applied For Court Marriage With Hindu Girl – Madhya Pradesh News
जानकारी के अनुसार, पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक-13 में रहने वाले अफाक खान (35) और लक्ष्मी रैकवार (25) ने कोर्ट मैरिज के लिए विवाह पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसका इश्तिहार पन्ना कोर्ट परिसर में लगाया गया। दोनों के अलग-अलग धर्म से होने के कारण इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर फैल गई। अफाक की पत्नी शहनाज को इसकी जानकारी लगी तो उसने आपत्ति दर्ज करा दी।
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड पूरी तरह खत्म हो, बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बोले
शहनाज ने बताया कि 19 नवंबर 2011 को खजुराहो में उसकी शादी अफाक के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, उनका बड़ा बेटा 13 साल का शेख अहमद है और दूसरा बेटा 10 और सबसे छोटा 3 साल का है। पूरा परिवार वर्तमान में वार्ड नंबर 13 स्थित अफाक के मकान में साथ रहता है। शहनाज ने कहा कि न तो उसका अफाक के साथ तलाक हुआ है और न ही किसी काजी ने निकाह को समाप्त किया गया है। ऐसे में उसका दूसरी शादी करना कानून और शरियत दोनों के खिलाफ है। शहनाज ने अफाक और लक्ष्मी का विवाह पंजीयन को निरस्त करने की मांग की है।
इधर, मामले की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। मुस्लिम और युवती के समाज के लोग इस विवाह को अस्वीकार्य बता रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसे शरीयत के खिलाफ बताया है। वहीं, युवती के समाज के अध्यक्ष ने भी इसे गलत ठहराया है। उन्होंने दोनों को सामाजिक मर्यादाओं का पालन करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी
युवती बोली- लोगों ने किया बदनाम
वहीं, युवती लक्ष्मी ने कहा कि समाज और लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अफाक उसके साथ काम करता था, जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। लेकिन, लोगों के तानों और सामाजिक दबाव से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

Comments are closed.