A Person Was Murdered In Jind And His Body Was Wrapped In A Sheet And Stitched – Amar Ujala Hindi News Live

जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद के सफीदों में सफीदों-असंध मार्ग स्थित गांव पाजू मोड़ के एक व्यक्ति का चादर में सिला हुआ शव बरामद हुआ है। व्यक्ति की हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है। मामले की गंभीरता देखते हुए एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
सफीदों-असंध मार्ग पर वीरवार की दोपहर गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चादर में लिपटा शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वहीं, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने धागे से सीली गई चादर को खोला तो उसमें करीब 45 साल के व्यक्ति का शव मिला। सिर और नाक से खून बहने के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
चादर में लिपटा शव मिला है। हत्या की आशंका है। नाक से खून निकला हुआ है। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके का निरीक्षण करवाया गया है। शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया है। -वीरेंद्र सिंह, प्रभारी, सदर थाना सफीदों

Comments are closed.