A Snow House Under The Pir Panjal Mountain Range Will Give You A Feeling Of Peace – Amar Ujala Hindi News Live

इग्लू।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अगर आप हिमालय में पीर पंजाल पर्वतमाला के नीचे बर्फ के घर (इग्लू) में ठहराव के शौकीन हैं तो दालंग स्थित यांगला विलेज की ओर आ जाइए। अटल टनल रोहतांग से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बर्फ का घर आपकी यात्रा को और यादगार बना देगा। बर्फ से ढके पीर पंजाल पहाड़ के नीचे चंद्रा नदी के पास बनाए खुबसूरत इग्लू पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। इसमें परिस्थतियों के अनुसार अभी भी रात्रि में तापमान शून्य से 17 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया जा रहा है।

Comments are closed.