A Son Killed His Old Father In Bundi News In Hindi – Rajasthan News राजस्थान By On Jan 20, 2025 {“_id”:”678cdd630c12b776260aea2d”,”slug”:”murdar-bundi-news-c-1-1-noi1383-2536728-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bundi News: बूंदी में कलयुगी बेटे ने बुजर्ग पिता को उतारा मौत के घाट, लकड़ी से वार कर दी हत्या; जानें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Bharatpur News: How Old Is Bahaj Village? Archaeological… Jun 29, 2025 Bhartiya Kisan Parishad to start farmer’s march to… Dec 2, 2024 विस्तार बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के पाटन कस्बे में दामाद ने ससुर की चाकू मार कर हत्या कर दी तो वहीं देईखेड़ा थाना क्षेत्र के पचीपला गांव में एक बुजुर्ग पिता की छोटे पुत्र ने लाठी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत मानते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक की पहचान 68 वर्षीय बजरंग लाल केवट के रूप में हुई है। शनिवार देर रात बिजली मीटर को लेकर हुए विवाद में बाप-बेटे के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई। मृतक की पत्नी केसर बाई ने अपने छोटे बेटे रामचरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रामचरण ने डंडे से उनके पति की पिटाई की, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बड़े बेटे धनराज के साथ बजरंग लाल को देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देईखेड़ा एसएचओ चंद्रभान सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कापरेन अस्पताल भेजा गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। Source link Like0 Dislike0 22672700cookie-checkA Son Killed His Old Father In Bundi News In Hindi – Rajasthan Newsyes
Comments are closed.