नागौर जिले के चाउ गांव के पैरवा निवासी पेमाराम पुत्र पदमाराम नायक के घर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग में जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही भामाशाह हनुमान भाकर मौके पर पहुंचे और परिवार को आर्थिक संबल दिया और सरकार से पूरी मदद दिलाने की बात कही।