
जलती वैन को ट्रैक्टर से खींच ले गए लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी अनुसार भानपुरा तहसील के ग्राम बाबुल्दा में रात करीब 9 बजे मनोज नमक व्यक्ति अपनी वैन में मुकेश पिता गोरधनलाल चौधरी की दुकान पर एलपीजी गैस भरवा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह जहां गैस भर रहा था, वहीं गोर्वधनजी के सामने दीप जला हुआ था।
इधर गैस लीक हो रही थी। इसके चलते दीपक की आग से गैस भभक गई। देखते ही देखते आग ने वैन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। घटना को देख मौके पर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गई और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू भी पा लिया।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें मौके पर वैन नहीं मिली। वहीं वैन में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दुकान संचालक मुकेश चौधरी भी झुलस गया, जिसे राजस्थान के झालावाड़ रेफर कर दिया गया।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
घटना के बाद जानकारी यह मिली थी कि मुकेश चौधरी जो गैस भर रहा था, वह आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया, जिससे उसके शरीर में जलन हो रही थी। इसलिए उसे लोग झालावाड़ ले गए। दूसरी ओर एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर जलती हुई वेन को बांधकर कहीं ले जा रहा था।
वीडियो को देखकर लगा जैसे पुलिस ने गाड़ी हटवाई हो, लेकिन जब पुलिस से इस संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि वैन पुलिस ने नहीं हटवाई, जबकि पुलिस को खुद ही उस वैन को ढूंढ रही थी। मामले को लेकर भानपुरा थाने के एसआई जोरसिंह डामोर ने बताया जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो यहां वैन नहीं मिली थी। मुकेश के बारे में भी उसके परिजन से चर्चा की गई तो वे भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए।

Comments are closed.