A Woman From Delhi Reached Her Lover S House With Her Child In Gorakhpur – Amar Ujala Hindi News Live

किशोर के प्यार में दिल्ली से गोरखपुर पहुंची एक बच्चे की मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान दिल्ली की एक शादीशुदा महिला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के एक किशोर को दिल दे बैठी। महीनों चैटिंग के बाद इस कदर नजदीकियां बढ़ीं कि महिला अपने एक बच्चे को लेकर किशोर प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई। महिला के परिजनों को पता चला तो खोजते हुए सहजनवां आए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस प्रेमिका को प्रेमी के घर से थाने ले गई और दोनों पक्षों को समझाने के बाद महिला को परिजनों संग दिल्ली भेज दिया।

Comments are closed.