ये भी पढ़ें: क्या काम करते थे आरोपी, एक हुई दोस्ती और फिर बनाई राजा की हत्या की योजना
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात युवक के घर में आपसी विवाद हो गया था, जिससे वह नाराज़ था। ग्रामीणों ने युवक के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ने की सूचना विद्युत विभाग की टीम को दी। इस पर विद्युत विभाग से मुरली मालवीय, गिरराज और मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास अपनी टीम के साथ ग्राम भंवरासा के हाइटेंशन टावर के पास पहुंचे। विद्युत विभाग की टीम ने हाइटेंशन लाइन से विद्युत सप्लाई को बंद करवाया। इस दौरान रेस्क्यू टीम भी आगर और पचोर से मौके पर पहुंची और युवक को करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद हाइटेंशन टावर से उतारा गया। हाइटेंशन लाइट के कर्मचारी अजय कुमार गौड़ा, सुरक्षा अधिकारी अंबुज गुप्ता ने प्रकाश सूर्यवंशी को समझाइश दी और कहा कि इस प्रकार की गलती कभी भी न करें। बता दें, जैसे ही इस घटना की खबर लगी, मौके पर भाजपा के मोहना मंडल अध्यक्ष अरविंद आर्य, ग्राम पंचायत भंवरासा के सरपंच रवि चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत सरसोदिया के सरपंच जगदीश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।
ये भी पढ़ें: कभी लेटती तो कभी बैठकर रोती, नींद ली, चाय-बिस्किट भी खाए; वन स्टाप सेंटर में सोनम के 14 घंटे
चार घंटे तक चला घटनाक्रम
नाराज़ युवक हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और करीब 4 घंटे तक टावर पर ही जमा रहा। ग्रामीणों और विद्युत कंपनी की टीम ने उसे समझाकर टावर से उतारने का प्रयास किया। लेकिन, वह काफी देर तक राजी नहीं हुआ। काफी प्रयासों के बाद युवक को सुरक्षित ढंग से टावर से नीचे उतारा जा सका। उसके सकुशल नीचे उतरने पर युवक के परिजन, ग्रामीण और विद्युत विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

Comments are closed.