
सड़क हादसे में युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। हादसा किसी अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है। लेकिन इस बीच सक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक सड़क किनारे पड़ा बिलख रहा है और पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है।
मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि पुलिस वीआईवी काफिला निकलवाने में जुटी रही है और घायल को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया। अगर समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो मेरे भाई की जान बच जाती। मेरी भाभी भी गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज चल रहा है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार आकाश मालवीय ( 25) पिता नरेश मालवीय न्यू जेल रोड गोंडीपुरा में रहता था और एक मेडिकल स्टोर में सेल्समैन था। तीन वर्ष पहले उसने परी नाम की युवती से शादी की थी। 17 सितंबर को परी मालवीय के रिश्तेदार के यहां शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए आकाश अपनी पत्नी परी के साथ कमला पार्क स्थित समारोह स्थल जा रहा था।
वह बाइक से वीआईपी रोड पर नूर-उस-सबाह होटल के पास पहुंचा था, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिससे आकाश को गंभीर चोट लगी और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर मौत हो है। पुलिस मर्ग कायम कर एक्सीडेंट करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Comments are closed.