शहडोल जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती रात की घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया। करीब 12 बजे रात एक युवक बिना किसी रोक-टोक के प्रसूति वार्ड में दाखिल हो गया और महिला मरीजों को परेशान करने लगा। युवक महिला मरीजों और यहां तक कि एक नवजात बच्चे तक पहुंच गया था। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक की गतिविधियां कैद हो गईं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने शुरुआत में इसे दबाने की कोशिश की।

Comments are closed.