A young man was murdered by stabbing him with a knife
{“_id”:”66880d3da40abc793300066f”,”slug”:”a-young-man-was-murdered-by-stabbing-him-with-a-knife-ashram-news-c-340-1-del1011-53409-2024-07-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi News: चाकू से गोदकर युवक की हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई वारदात, परिचित पर हत्या करने का शक
एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दंगल ग्राउंड पार्किंग में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त गौरव ठाकुर (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी परिचित ने उसकी हत्या की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे दंगल ग्राउंड पार्किंग में एक युवक की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक कमरे में चारपाई पर युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। उसके सिर के पीछे चाकू का घाव था। पुलिस उसे पास के अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को चारपाई के पास खाने पीने का सामान मिला। पास ही एक कुर्सी भी रखी हुई थी। क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य हासिल किए।
मृतक के मामा सुभाष ठाकुर ने आरोप लगाया कि रात करीब दस बजे के आसपास दो-तीन लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उसने बताया कि गौरव अपने बड़े भाई के साथ पुरानी दिल्ली के बाग दीवार, 9 नंबर में रहते थे, जबकि उसके माता-पिता पंजाबी बाग इलाके में रहते हैं। वह कोल्ड ड्रिंक और पानी का सप्लाई करता था और चांदनी चौक में उसकी दुकान थी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी परिचित ने ही उसकी चाकू गोदकर हत्या की है।
Comments are closed.