A Young Man Was Strangled To Death During A Liquor Party In Bhagalpur – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Mar 14, 2025 0 भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत अंतर्गत गगलदेई गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शव बहियार में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मृतक की पहचान गगलदेई गांव निवासी जागो मंडल के 35 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद बुधवार रात करीब 11 बजे सौरभ अपने तीन दोस्तों के साथ गांव के समीप धागढशाही बस्ती में शराब पीने गया था। आशंका है कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में दोस्तों ने गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को बहियार में फेंक दिया गया। ये भी पढ़ें: अश्लील भोजपुरी गीत गाने पर फंसे नीतीश के विधायक गोपाल मंडल, नवगछिया थाने में मामला हुआ दर्ज गांव में अवैध शराब का धंधा ग्रामीणों के अनुसार, धागढशाही बस्ती में अवैध रूप से देसी शराब बनाई और बेची जाती है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के पीछे शराब की अवैध बिक्री से जुड़ा कोई विवाद हो सकता है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा बरामद किया गया है। सौरभ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी बिंदु देवी और दो पुत्रियां – रुबी एवं छगुरी कुमारी हैं। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का बयान कहलगांव के नवपदस्थापित एसडीपीओ (वन) कल्याण आनंद ने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। उसके सिर पर भी चोट के निशान हैं। मामले की छानबीन जारी है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।” यह भी पढ़ें A Sangam of services for Swachh & Swasth Kumbh Jan 11, 2025 पांच लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों ने निजी… Nov 1, 2022 Source link Like0 Dislike0 25831000cookie-checkA Young Man Was Strangled To Death During A Liquor Party In Bhagalpur – Amar Ujala Hindi News Liveyes