A Young Woman Is Being Blackmailed By Creating A Fake Id In The Name Of A Girl On Instagram – Amar Ujala Hindi News Live

युवती का सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाह में इंस्टाग्राम पर ‘क्यूट गर्ल’ आईडी से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट असेप्ट कर एक युवती ब्लैकमेलर के जाल में फंस गई। वह महिला मित्र समझ बात करती रही, अपने फोटो भी भेज दिए। जब वह मिली तो ब्लैकमेलर को देख कर सन्न रह गई। अपने साथ एडिट की हुई फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने दो बार में 1.65 लाख रुपये ठग लिए।

Comments are closed.