A Youth From Gopalganj Died In A Road Accident On Gorakhpur-varanasi Highway – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गीडा थाना क्षेत्र के मरवड़िया कुंआ, जीतपुर के पास एनएच पर खड़ी ट्राला में प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस की जोरदार टक्कर में गोपालगंज के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है की गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गीडा थाना क्षेत्र के मरवड़िया कुंआ, जीतपुर के पास सड़क पर खड़े ट्राला से प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव निवासी रंजन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अतुल सिंह की मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह प्रयागराज, सिविल लाइंस डिपो की बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर आ रही थी। बस लेकर ड्राइवर मरवड़िया कुंआ, जीतपुर के पास पहुंचा। तभी हाईवे पर पहले से खड़े गिट्टी लदे ट्राला में बस की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस के परखचे उड़ गए। बस सवार गोपालगंज के एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। राहगीरों में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Comments are closed.