अगर आप अपने आधार कार्ड की पुरानी फोटो बदलवाकर उसकी जगह कोई नई और बेहतर तस्वीर लगवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है क्योंकि इसमें आपको आधार कार्ड की फोटो बदलवाने से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे ज़रूरी सरकारी पहचान प्रमाण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड को UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इसमें कार्ड होल्डर की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक, दोनों जानकारियां होती हैं। लोगों के पास अपनी जानकारियों को अपडेट करने का विकल्प भी होता है। समय-समय पर जरूरत पड़ने पर वह आधार कार्ड में अपनी जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए नियम व शर्तें हैं।
आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका तो यह है कि कोई भी व्यक्ति सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) जानकारी अपडेट कर सकता है। इसके अलावा, दूसरा तरीका है कि आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर जानकारी अपडेट कराई जाए। आधार कार्ड की फोटो को आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर ही बदलवाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड की फोटो को देखकर लोग हंसते हैं तो इसे बदलवाने का तरीका जान लीजिए।
आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलवाएं या अपडेट कराएं?
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ‘Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form’ डाउनलोड करें।फॉर्म लेकर अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाएं।आधार केंद्र पर मौजूद अधिकारी को फॉर्म और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें।यहां आपकी लाइव तस्वीर ली जाएगी। इसीलिए, अच्छे से तैयार होकर जाएं।अपडेशन के लिए 100 रुपये का शुल्क भरना होगा।भुगतान के बाद आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) मिलेगा और आधार रसीद दी जाएगी।URN का इस्तेमाल आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए होता है।ये भी पढ़ें– Railway News: इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको नहीं देना होगा 1 रुपये भी किराया, फ्री में कर सकते हैं यात्रा
अपडेटेड आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।‘My Aadhaar’ का विकल्प चुनें।‘Download Aadhaar’ पर टैप करें।नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी भरें।कैप्चा भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, उसे दी गई जगह पर दर्ज करें।मास्क्ड आधार के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।‘Verify & Download’ पर क्लिक करें।अब आपके आधार की PDF डाउनलोड हो जाएगी।
Comments are closed.